व्यापारियों का सवाल:ट्रैफिक सिग्नल लगाने और दोनों मार्ग कनेक्ट करने का प्रयोग सफल था फिर भी पुलिस ने क्रॉसिंग बंद क्यों की?

11 साल से रास्ता बद सजय बाजार-बाप बाजार के 2000 कारोबारी परेशान; सिग्नल लगे फिर भी क्रॉसिंग बंद, 3 बाजारों में दिनभर जाम।

व्यापारियों का सवाल:ट्रैफिक सिग्नल लगाने और दोनों मार्ग कनेक्ट करने का प्रयोग सफल था फिर भी पुलिस ने क्रॉसिंग बंद क्यों की?

11 साल से बापू बाजार और संजय बाजार में क्रॉसिंग बंद होने से हर दिन दो हजार से अधिक कारोबारी परेशान हैं। 1 साल से यहां ट्रैफिक लाइटें लगाने के बाद भी क्रॉसिंग नहीं खोली जा रही है। दिनभर तीनों बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। कारोबारियों ने कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत भी की लेकिन निवारण नहीं हुआ। दोनों बाजारों के प्रतिनिधियों ने डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद कृष्णिया से मुलाकात की और क्रॉसिंग खोलने को कहा, लेकिन हालात नहीं सुधरे। बापू बाजार से संजय बाजार जाने वाले ग्राहकों को जौहरी बाजार में घी वालों का रास्ता के आगे से घूम कर आना पड़ता है या फिर लिंक रोड से अग्रवाल कॉलेज के सामने से होकर संजय बाजार में पहुंचना पड़ता है। इसके अलावा ट्रैफिक लाइट लगाने के बावजूद क्रॉसिंग बंद होने से वाहनों की आवाजाही बाधित है। बापू बाजार, संजय बाजार और जौहरी बाजार में दिनभर जाम की स्थिति रहती है। बापू बाजार के महासचिव विक्की चेलानी का कहना है कि एक साल पहले क्रॉसिंग पर सिग्नल लगाया था और दोनों मार्ग कनेक्ट भी किए गए थे। ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयोग सफल भी रहा, लेकिन क्रॉसिंग फिर से बंद कर दी गई। उस दौरान क्रॉसिंग प्वाइंट सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोला गया। पीक ऑवर्स में से सुबह 8 10 और शाम 6 से 9 तक पूरी तरह बंद कर दिया गया था।


दुकानों के बाहर लगा रहे अवैध हटवाड़ा, रोकने वाला कोई नहीं है :-

संजय बाजार व्यापार मंडल के महासचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि संजय बाजार में हटवाड़ा अवैध रूप से हर सप्ताह लग रहा है। संजय बाजार में हटवाड़ा माफिया सक्रिय है और नगर निगम व पुलिस की मदद से ही यह संचालित है। इसे हटाने के लिए हर स्तर पर शिकायत की गई है। इंदिरा बाजार से नेहरू बाजार व नेहरू बाजार से बापू बाजार में आसानी से वाहनों की आवाजाही हो जाती है। इससे तीनों बाजारों में ग्राहक आसानी से पहुंचते हैं, लेकिन बापू व संजय बाजार में सीधे कनेक्टिंग नहीं होने से लोग आना ही नहीं चाहते। इसका असर व्यापार पर पड़ रहा है और व्यापारी अन्यत्र जगहों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

209 शिकायतें व्यापारियों ने की... फिर भी समाधान नहीं मिला :-

संजय बाजार के व्यापारी 37 साल में करीब 209 से ज्यादा पत्र स्थानीय निकाय निदेशालय और नगर निगम को दे चुके हैं लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। बाजार की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने 2 साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शिकायत की थी। उसके बाद 18 जनवरी को डीएलबी निदेशक ने हेरिटेज निगम आयुक्त को पत्र लिखकर संजय बाजार को पूर्ण रूप से विकसित करने और सांगानेरी गेट के पास प्रस्तावित पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा लगाने को कहा था। हेरिटेज निगम अफसरों ने बाजार में जाकर देखा तक नहीं। अब फिर से व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से संबंधित प्रकरण की शिकायत की तैयारी कर ली है।

Post a Comment

0 Comments