अगले सप्ताह भी सोना-चांदी में तेजी रहने के आसार निवेशकों को इस साल सोने का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है, जानिए।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना छह माह की ऊंचाई पर बना रहा। इसके चलते चांदी की चमक भी बढ़ गई। इसके मद्देनजर अगले सप्ताह ग्लोबल मार्केट में सोना 1,896 डॉलर प्रति आउंस पर रहने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी सोना महंगा होने की उम्मीद है। उधर, एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के ऑनलाइन सर्वे में 896 उत्तरदाताओं में से 37.5% ने 2023 में सोने को सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला माना है। जबकि 36.8% ने चांदी को चुना। इस साल के लिए तीसरी सबसे पसंदीदा कमोडिटी तांबा रही है। इसके पक्ष में 8% वोट पड़े। कच्चे तेल और बिटकॉइन पर दावं लगाने वाले निवेशक 4.7% रहे। प्लेटिनम और लिथियम को 3.7% वोट मिले। जबकि पैलेडियम सबसे कम पसंदीदा विकल्प रहा। इसको केवल 0.9% वोट दिए गए। विश्लेषकों को भी सोने और चांदी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

अगले सप्ताह भी सोना-चांदी में तेजी रहने के आसार निवेशकों को इस साल सोने का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है, जानिए।

स्थानीय बाजार में सोना 350, चांदी 700 रुपए चढ़ी है :

सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी से शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सोना छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके असर से शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। चांदी में 700 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। इस सप्ताह स्थानीय बाजार में सोना 1,050 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 700 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर फरवरी डिलीवरी सोना 32.50 डॉलर की तेजी से 1,865.70 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 0.60 डॉलर बढ़कर 23.82 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई। 

जयपुर सर्राफा भाव : चांदी (999) 70,200 चांदी रिफाइनरी 69,700 रुपए प्रति किलो सोना स्टैंडर्ड 57,350 रुपए, सोना जेवराती 54,100 तथा वापसी 51,100 रुपए प्रति दस ग्राम।

अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन पर होगी नजर जानिए:

मंगलवार : फेड चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल सेंट्रल बैंक इंडिपेंडेंस पर बोलेंगे। 
गुरुवार : उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े जारी होंगे। 
शुक्रवार : मिशिगन कंज्यूमर सेंटिमेंट के आंकड़े जारी होंगे

Post a Comment

0 Comments