लंबे समय से सोना सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों की उम्मीद अगले सस्ता पुरी हो सकती है, सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती संभव, भाव घटने के आसार हैं।

लंबे समय से सोना सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों की मुराद अगले सप्ताह पूरी हो सकती है। दरअसल देश में तस्करी के जरिए सोने की 150 टन पहुंचने को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और वित्त मंत्रालय चिंतित है। जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट काउंसिल यानी जेजीईपीसी और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने सरकार को सोने पर आयात शुल्क घटाने का सुझाव भी दिया है। इसके मद्देनजर एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी में 4 से 6 फीसदी कटौती की जा सकती है। इससे घरेलू बाजार में सोना 3,000 रुपए प्रति दस ग्राम से अधिक सस्ता हो सकता है। बता दें, अभी सोने पर प्रभावी टैक्स 18.45% है। इसमें 12.5% आयात शुल्क 2.5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट सेस और 3% जीएसटी शामिल है। सरकार सोने पर प्रभावी टैक्स दर को घटाकर 12 फीसदी करने पर विचार कर रही है। मौजूदा कीमतों पर प्रति दस ग्राम सोने पर प्रभावी टैक्स 10,493 रुपए बैठता है। यदि टैक्स को 12 फीसदी किया जाता है तो टैक्स की राशि भी घटकर 6,825 रुपए रह जाएगी। इस मतलब है कि सोना 3668 रुपए तक सस्ता हो सकता है। उधर, एक अमेरिकी समाचार एजेंसी के सर्वे में 53 फीसदी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अगले सप्ताह सोने की कीमतों में कमी के पक्ष में वोट दिया है। हालांकि सर्वे में हिस्सा लेने वाले 64 फीसदी खुदरा निवेशक कीमतों में तेजी रहने को लेकर आशान्वित है।

लंबे समय से सोना सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों की उम्मीद अगले सस्ता पुरी हो सकती है, सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती संभव, भाव घटने के आसार हैं।
इंडिया ज्वेलर्स फोरम के मुताबिक सोने के आयात शुल्क में कटौती से स्थानीय गोल्ड रिफाइनरियां पुनर्जीवित हो सकती है, जो ग्रे मार्केट ऑपरेटरों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाने के कारण पिछले दो महीने से लगभग बंद है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि सोने पर प्रभावी टैक्स को कम करने के प्रस्ताव पर जल्द ही अंतिम निर्णय हो जाएगा।

डायरेक्ट्रेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की तस्करी पर रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021-22 में देश में तस्करी का 833 किलो सोना जब्त किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में हर साल 800 से 850 टन सोना आयात होता है, जबकि वार्षिक खपत लगभग 1,000 टन की है। इसका मतलब है कि देश में हर साल 150 से 200 टन सोना तस्करी के जरिए लाया जा रहा है। देश में 2021-22 में वैध तरीके से 3.44 लाख करोड़, 2020-21 में 2.54 लाख करोड़ और 2019-20 में 1.99 लाख करोड़ रुपए का सोना आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए सोने में 73 फीसदी म्यांमार और बांग्लादेश के जरिए लाया गया है। यह तस्करी का सोना चीन से म्यांमार में लाया गया था।

अगले सप्ताह इस पर होगी नजर

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह मंगलवार व बुधवार को होने वाली बैठक पर निवेशकों की नजर होगी। इस बैठक में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों पर असर होगा।

सोना 150 रुपए सुधरा, चांदी नरम

वेडिंग सीजन के मद्देनजर ज्वैलर्स की मांग से शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम सुधर गया। लेकिन कमजोर मांग से चांदी में 200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। इस सप्ताह स्थानीय बाजार में सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 100 रुपए प्रति किलोग्राम चढ़ी है। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर फरवरी डिलीवरी सोना 2.60 डॉलर की गिरावट से 1,927.50 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 0.31 डॉलर घटकर 23.59 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई।

जयपुर सर्राफा भाव : चांदी (999) 70,200 चांदी रिफाइनरी 69,700 रुपए प्रति किलो। सोना स्टैंडर्ड 58,750 रुपए, सोना जेवराती 55,550 तथा वापसी 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम ।

Post a Comment

0 Comments