सस्ते ईयरबड्स को टक्कर देंगे एप्पल एयरपोर्ट लाइट जानिए

2023 में एयरपॉड्स की डिमांड घटने के अंदेशे के बाद एपल एयरपाँड्स की तैयारी जाने :

सस्ते ईयरबड्स को टक्कर देंगे एप्पल एयरपोर्ट लाइट जानिए

न्यूयॉर्क | दिग्गज टेक कपंनी एपल कम दाम वाले 'एयरपॉड्स' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद बाजार में उपलब्ध सस्ते ईयरबड्स से प्रतिस्पर्धा करना है। दिग्गज टेक कंपनी 'एयरपॉड्स लाइट' वर्जन तैयार कर रही है। फिलहाल एपल बाजार में एयरपॉड्स के चार मॉडल बेचती है। इसमें सेकंड जेन एयरपॉड्स से लेकर एयरपॉड्स मैक्स तक शामिल हैं। ये लोकप्रिय, लेकिन काफी महंगे हैं।

हाईतॉन्ग इंटरनेशनल सिक्युरिटीज के एनालिस्ट जेफ पु ने कहा, 'इस साल एयरपॉड्स की डिमांड घटने का अंदेशा है। 2023 में एयरपॉड्स का शिपमेंट 13.7% घटकर 6.3 करोड़ रह सकता है। बीते साल 2022 में ये 7.3 करोड़ तक पहुंचा था। कंपनी को डिमांड घटने के दो कारण नजर आ रहे हैं। सॉफ्ट एयरपॉड्स 3 की ज्यादा डिमांड के बीच नए एयरपॉड्स की लॉन्चिंग ना हो पाना'। एपल इस समस्या को निपटाना चाहती है।

भारत में एपल एयरपाँड्स लाइट की कीमत 10,000 रुपए से कम हो सकती है :

हालांकि अभी एयरपॉड्स लाइट के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन पु का मानना है कि लाइट मॉडल की कीमत 100 डॉलर (करीब 8,300 रुपए) हो सकती है। ऐसे में एयरपॉड्स उन सभी की पहुंच में आ सकता है जो मानते हैं कि एपल के एयरपॉड्स महंगे हैं। भारत में एयरपॉड्स लाइट की कीमत 10,000 से नीचे आ सकती है। फिलहाल एपल भारत में एयरपॉड्स- थर्ड जेन 19,900 रुपए में बेचती है।

Post a Comment

0 Comments