2023 में सोना-चांदी की चमक बरकरार रहने की उम्मीद, एक साल में सोना 13.96, चांदी 9.71% महंगी घरेलू बाजार में सोना 60000 पर पहुंचने की संभावना

2023 में सोना-चांदी की चमक बरकरार रहने की उम्मीद, एक साल में सोना 13.96, चांदी 9.71% महंगी  घरेलू बाजार में सोना 60000 पर पहुंचने की संभावना

वर्ष 2023 में भी सोना-चांदी की चमक बरकरार रहने की उम्मीद है। दरअसल, 2022 के आखिरी कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। खुदरा निवेशक लगातार सोने को समर्थन दे रहे हैं। इसके चलते नए साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,860 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पहुंच सकता है। इसके मद्देनजर घरेलू बाजार सोना 60,000 रुपए प्रति दस ग्राम का नया रिकॉर्ड बना सकता है। इससे चांदी में भी तेजी के आसार है। काबिलेगौर है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और कस्टम ड्यूटी में पांच फीसदी बढ़ोतरी से वर्ष 2022 के दौरान जयपुर में शुद्ध सोना 6,900 रुपए यानी 13.96 फीसदी तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 5,900 रुपए यानी 12.5 फीसदी महंगा हुआ है। 31 दिसंबर 2021 को स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 49,400 और जेवराती सोना 47,200 रुपए प्रति दस ग्राम बिका था। जबकि 31 दिसंबर, 2022 को स्टैंडर्ड सोना 56,300 तथा जेवराती सोना 53,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। इसी तरह चांदी भी एक साल में 6,200 रुपए यानी 9.71 फीसदी बढ़कर 63,800 से 70,000 रुपए पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,860 डॉलर पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा :

कॉमेक्स में साल के आखिरी कारोबार दिन 30 दिसंबर को फरवरी वायदा सीना 1,824.50 डॉलर तथा मार्च वायदा चांदी 23.98 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक सोना 1,820 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बना रहा है। यह 1,860 डॉलर प्रति आउंस को ट्रिगर कर सकता है। हालांकि 2022 में सोना संघर्ष करता रहा है। फेडरल रिजर्व की आक्रामक मौद्रिक नीति के कारण नवंबर की शुरुआत में सोना दो साल के निचले स्तर तक गिरकर 1,618 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया। लेकिन इसके बाद कीमतों में लगभग 13% की वृद्धि हुई है। वहीं, चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन करते हुए साल की समाप्ति मजबूती के साथ की है।

मार्च वायदा चांदी साल के अंत में लगभग 24 डॉलर प्रति आउंस पर रही, जो साल दर साल 2% से अधिक है। सोने ओर चांदी को ब्याज दर की उम्मीदों में बदलाव से फायदा हुआ है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में वृद्धि करना जारी रखेगा। ऐसे में 2023 में गंभीर मंदी की आशंका है। इससे सोने-चांदी को फायदा होगा।

अगले सप्ताह इन पर होगी नजर :

बुधवार : यूएस आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई, जॉब
ओपनिंग के डेटा जारी होंगे।

गुरुवार : अमेरिका में एडीपी गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार और बेरोजगार दावों के आंकडे आएंगे। 

शुक्रवार : यूएस फैक्ट्री ऑर्डर, आईएसएम गैर-विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे।

शनिवार को चांदी में 400 रुपए की गिरावट :
कमजोर मांग से शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी में 400 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। लेकिन सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना पूर्व स्तर पर टिका रहा। इस सप्ताह स्थानीय बाजार में सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 500 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर फरवरी डिलीवरी सोना 9.10 डॉलर बढ़कर 1824.50 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 0.10 डॉलर की तेजी से 23.98 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई। 

जयपुर सर्राफा भाव : चांदी (999) 70,000 चांदी रिफाइनरी 69,500 रुपए प्रति किलो। सोना स्टैंडर्ड 56,300 रुपए, सोना जेवराती 53,100 तथा वापसी 50,100 रुपए प्रति दस ग्राम ।

Post a Comment

0 Comments