फोल्डेबल ही नहीं,रोल होने वाले फोन भी आएंगे

फोल्डिंग या फ्लेक्सिबल स्क्रीन को टेक्नोलॉजी कई लिहाज से क्रांतिकारी है। अगले कुछ सालों में फोल्डेबल फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले बेरों गैजेट्स उसी तरह हमारे घरों में होंगे, जैसे आज हर हाथ में स्मार्ट फोन है। इन गैजेट की शुरुआत हो भी चुकी है। आने वाले समय में ऐसे कई और गैजेट, जिनमें मुख्य तौर पर फोन होंगे, फ्लेक्सिबिलिटी की नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो सकेंगे।

अभी क्या परेशानियां?

फोल्डेबल ही नहीं,रोल होने वाले फोन भी आएंगे

रेंज बहुत महंगी: बाजार में पिछले दो साल के दौरान कई कंपनियों के फोल्डिंग फोन हमें देखने को मिले हैं। हालांकि अब भी कीमत के मामले में ये काफी महंगे हैं। इस समय ये फोन 65 हजार से दो लाख रुपए की रेंज में मिल रहे हैं। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के थोड़ा कॉमन होने और उस पर और ज्यादा काम होने पर इनके दाम भी जल्द ही कम होंगे। फिर भी आम आदमी की जेब तक इन गैजेट को पहुंचने में अभी कम से कम दो साल और लगेंगे।

स्क्रीन नाजुक, मोटाई ज्यादा:

इस साल कई स्मार्टफोन कंपनियों ने फोल्डिंग स्क्रीन वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन या तो पुराने क्लैमशेल डिजाइन (फ्लिप फोन) की तरह 'खुलने वाले है या किसी किताब की तरह स्क्रीन को फोल्ड करने वाले या अजीबोगरीब ड्यूल स्क्रीन वाले किताब की तरह फोल्ड होने वाली स्क्रीन के बीच में सलवट के निशान पड़ने लगते हैं और फोन फोल्ड होने के बाद काफी मोटा हो जाता है। कैमशेल डिजाइन में भी सलवट पड़ने का डर बना रहता है। स्क्रीन चटकने की भी कई शिकायतें सुनने को भी मिली हैं।

अब आगे क्या?

फोल्डेबल ही नहीं,रोल होने वाले फोन भी आएंगे

रोलेबल स्क्रीन: 2023 में फोल्डिंग स्मार्ट फोन्स में कई और तरह की डिजाइन देखने को मिलेगी, जिसमें रोलेबल (जिसे रोल किया जा सके) स्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी होंगे। डिजाइन के हिसाब से रोलेक्ल स्क्रीन ज्यादा बेहतर होगी। इसमें फोन के भीतर मौजूद मोटर स्क्रीन को अपने अंदर समेट लेगी, वैसे ही जैसे चार्ट पेपर को हम रोल करते हैं। इसमें एक बटन दबाते ही स्क्रीन फोन मोड से टेबलेट मोड में आ जाएगी। यह सारा कमाल फोन की बॉडी के अंदर मोटर्स की मदद से होगा। इससे फोल्डेबल स्क्रीन की उम्र भी बढ़ेगी। 

अधिक स्लिम भी होंगे: आने वाले समय में फोल्डेबल फोन और भी स्लिम यानी और दुबले- पतले होंगे। कंपनियां ऐसी फोल्डेबल स्क्रीन पर काम कर रही हैं, जो खुलने पर साइज में और भी बड़ी होगी। टेबलेट की स्क्रीन 20-21 इंच के टेलीविजन में बदल सकेगी। वहीं दूसरी तरफ ऐसे फोन के ऊपर भी रिसर्व चल रही है, जो फोल्ड होकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के आकार के हो जाएं।

कुल मिलाकर फोल्डेबल फोन उपयोग के हिसाब से भी हमारी जिंदगी में काफी प्रैक्टिकल साबित हो सकते हैं। उम्मीद है कि 2013 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में जब सैमसंग ने पहली बार फोल्डेबल / फ्लेक्सिबल स्क्रीन के जो कॉन्सेप्ट्स दिखाए थे, वह दिन दूर नहीं जब वैसे ही गैजेट हम सब के हाथों में हों।

Post a Comment

0 Comments