क्या भारत में जल्द होगी BGMI की वापसी? यहां जानें कंपनी की प्लानिंग और क्या है तैयारी

क्या भारत में जल्द होगी BGMI की वापसी? यहां जानें कंपनी की प्लानिंग और क्या है तैयारी

Highlights
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में जल्द रिलॉन्च होगा।
  • बैटल रोयाल गेम फिलहाल सिक्योरिटी के कारण ऑफिशियल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
  • Krafton भारत में 2023 में दो नए गेम लॉन्च करने वाला है।
Krafton ने PUBG (PlayerUnknown’s Battlegrounds) का इंडियन वेरिएंट BGMI (Battlegrounds Mobile India) को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। यह भारत में कुछ ही समय में टॉप मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स में से एक बन गया था। हालांकि लॉन्च एक एक साल के अंदर ही भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए गेम को बैन कर दिया है। बैन के साथ ही यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
साउथ कोरिया की कंपनी Krafton बैटल रोयाल गेम PUBG का डेवलपर है। इस गेम का पब्लिशर चाइनीज आईटी फर्म Tencent है। लेकिन भारत में बैन होने के बाद से क्राफ्टन ही बीजीएमआई का पब्लिशर है। इस गेम को भारत सरकार ने 28 जुलाई को सिक्योर्टी कारणों से बैन कर दिया। बैन के बाद से ऑफिशियल ऐप स्टोर पर यह गेम उपलब्ध नहीं है। हांलाकि जिन यूजर्स के फोन में यह ऐप मौजूद है वे खेल सकते हैं। बैन के बाद से ही इसकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

क्या BGMI की वापसी होगी?

BGMI के बैन के बाद से Krafton ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफ़ॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय  से इस मामले में लगातार संपर्क में हैं। इंडिया टूडे टेक ने बात करते हुए कंपनी ने कंफर्म किया है कि वे गेम की वापसी के लिए अभी बात कर रहे हैं।
कई यूट्यूबर्स और गेमिंग पर्सनैलिटी का कहना है कि BGMI गेम भारत में 2022 के अंत और 2023 के शुरुआत में वापसी कर सकता है। हालांकि, क्राफ्टन का कहना है कि वह सरकार के साथ मिलकर BGMI गेम को भारत में वापसी के लिए तैयारी कर रही है। हालांकि इस गेम की रिलॉन्च को लेकर जानकारी नहीं है।

दो नए गेम लॉन्च करेगा क्राफ्टन

बीजीएमआई और पबजी मोबाइल निर्माता क्राफ्टन ने भारतीय प्रशंसकों के लिए कुछ अच्छी खबरें साझा कीं और भारतीय बाजार के लिए दो नए खेलों की पुष्टि की। सियोल, दक्षिण कोरिया में कंपनी के कार्यालय की हमारी हालिया यात्रा के दौरान, क्राफ्टन ने हमें बताया कि वे अगले साल की शुरुआत में दो गेम – द कैलिस्टो प्रोटोकॉल और डिफेंस डर्बी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। एक्सक्लूसिव आप यहां पढ़ सकते हैं- पबजी और बीजीएमआई-मेकर क्राफ्टन जल्द ही भारत में 2 नए गेम लॉन्च करने वाले हैं।
BGMI और PUBG Mobile के निर्माता क्राफ्टन ने भारतीय फैन्स के लिए गुड न्यूज शेयर की हैं। क्राफ्टन भारत में दो नए गेम लॉन्च करने वाला है। Krafton ने बताया कि भारत में दो नए गेम – The Callisto Protocol (द कैलिस्टो प्रोटोकॉल) और Defense Derby (डिफेंस डॉर्बी) लॉन्च करने वाला है।

Post a Comment

0 Comments