BGMI 2.4 update : क्या भारत में BGMI फैन्स को मिलने वाला है 2.4 बीटा अपडेट

गूगल प्ले ऑथेंटिकेशन नहीं होने की वजह से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को कोई नया अपडेट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि डेवलपर 2.4 बीटा वर्जन को जारी करेगा...

BGMI 2.4 beta update: Krafton ने पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) के लिए 2.4 बीटा अपडेट को लाइव कर दिया है। मगर इस बैटल रॉयल गेम के भारतीय वर्जन यानी BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) अभी भी 2.1 वर्जन पर ही रन कर रहा है। बीजीएमआई गेम पर बैन लगने के बाद से ही इसे Google Play Store और Apple App Store से हटा लिया गया था। इसके बाद को इस गेम (BGMI) को कोई नया अपडेट नहीं मिला है। ऐसे में बीजीएमआई प्लेयर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्या पबजी मोबाइल के नए अपडेट की तरह बीजीएमआई को भी 2.4 बीटा अपडेट (BGMI 2.4 update beta) मिलेगा? आइए जानें क्या है संभावना:
BGMI 2.4 beta update
गूगल प्ले ऑथेंटिकेशन नहीं होने की वजह से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को कोई नया अपडेट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि डेवलपर 2.4 बीटा वर्जन को जारी करेगा यानी फिलहाल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को ऐसा कोई अपडेट प्राप्त नहीं होगा। हालांकि इंटरनेट पर आपको बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 2.4 के बीटा वर्जन से जुड़े कई सारे लिंक दिखाई दे जाएंगे, लेकिन आपको इससे बचना चाहिए। चूंकि बीजीएमआई (BGMI) गेम भारत में ब्लॉक है। इसलिए आपको बहुत सारे फेक डाउनलोड लिंक इंटरनेट पर दिखाई दे जाएंगे। मगर जब तक आधिकारिक स्रोत यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की तरफ से 2.2, 2.3, या फिर 2.4 (बीटा) अपडेट जारी नहीं किया जाता है, आपको किसी भी संदिग्ध स्रोत से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अपडेट एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
BGMI 2.4 update : क्या भारत में BGMI फैन्स को मिलने वाला है 2.4 बीटा अपडेट
BGMI 

खतरे में पड़ जाएगा डेटा :- अनधिकृत स्टोर या स्रोत से एपीके फाइल (APK file) डाउनलोड करने से इन-गेम बैन हो जाएगा और मैलवेयर या ब्लोटवेयर इंस्टॉल होने पर डेटा भी खतरे में पड़ जाएगा। वैसे, निकट भविष्य में किसी भी पैच या बीटा अपडेट के रोलआउट के संबंध में क्राफ्टन की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करना ही बेहतर होगा। चूंकि BGMI भारत में बैन है, इसके कई खिलाड़ी PUBG मोबाइल की ओर आकर्षित होते हैं, जिसे लगातार अपडेट मिलते रहते हैं। हालांकि PUBG Mobile भी भारत में बैन है और इसे भी डाउनलोड या खेलने से बचना चाहिए। पबजी मोबाइल के आधिकारिक वर्जन के साथ खिलाड़ियों को बीटा वर्जन या फिर गेम के किसी भी अन्य मोडिफाइड एपीके से बच कर रहना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments