भारतीयों ने सालभर में 1500 करोड़ बार डाउनलोड किए गेम; अभी 8967 करोड़ का कारोबार है, 5G के आने के बाद 30 हजार करोड़ का कारोबार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : 400 किलोमीटर यात्रा के बाद खुलासा- 2,000 से अधिक खेजड़ी के पेड़ काट दिए गए जानिए पूरी बात
ऑनलाइन गेम मनोरंजन ही नहीं अब कमाई का भी जरिया बन गए हैं। गेम बनाने से लेकर खेलने तक के पैसे मिल रहे हैं। ईस्पोर्ट्स आयोजित हो रहे हैं, जिसमें करोड़ों रुपए की इनामी राशि होती है। 29 साल के सलमान अहमद ने गेमर बनने के लिए गूगल की नौकरी छोड़ दी। बतौर गेमर वे हर महीने करीब 10 लाख रुपए कमाते हैं। उन्होंने चीनी मोबाइल कंपनी रेडमी से लेकर स्किनकेयर कंपनी मामाअर्थ तक से ब्रांड एंडोर्समेंट किया है। 23 साल की सलोनी पंवार भारत की पहली महिला हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किसी ईस्पोट्र्स टूर्नामेंट में खेलीं। यह टूर्नामेंट 2019 में थाईलैंड में हुआ था। वे कहती हैं, पहले उनके परिवार वाले साथ नहीं थे, लेकिन जब पैसे आने लगे तो उन्हें पता चला कि इसमें भी मौके हैं। हैदराबाद में 18 से 20 नवंबर तक 80 लाख के इनामी राशि वाले 3 दिन के ईस्पोट्र्स टूर्नामेंट को मोबाइल से हजारों लोगों ने देखा है।
देश में 2026 तक 100 करोड़ स्मार्टफोन यूजर होंगे, अभी 92 करोड़ है।
पबजी बनाने वाली कोरियन कंपनी के भारत के सीईओ सियान ह्यूनिल सॉन कहते हैं, 5जी की लॉन्चिंग भारत के ऑनलाइन गेमिंग को बड़ा बाजार देगी। डेलोइटे के अनुसार, 2026 तक भारत में 100 करोड़ स्मार्टफोन होंगे। अमेरिकी कंपनी मोगो के रिचर्ड व्हेलन कहते हैं, हम भारत में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी ईस्पोट्र्स प्रतिस्पर्द्धा कराते हैं, जिसमें 400 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेती हैं।
0 Comments